मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पाठकों के पत्र

04:00 AM Jan 16, 2025 IST

महिलाओं का मतदान
संपादकीय ‘महिला योजनाओं पर भरोसा’ में उल्लेख है कि महिलाओं की साक्षरता में वृद्धि से मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई, और एससी-एसटी वर्ग ने भी निर्णायक भूमिका निभाई। दिल्ली में भी केजरीवाल सरकार ने महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपए देने की घोषणा की है, जिसे बाद में बढ़ाने का वादा किया गया है। कांग्रेस और भाजपा भी इस दिशा में लोक-लुभावन योजनाओं की घोषणा करने जा रही हैं। महिलाओं के मतदान का प्रतिशत चुनाव परिणाम निर्धारक बन चुका है।
बीएल शर्मा, तराना, उज्जैन

Advertisement

सुरक्षा चिंताएं
भारत और बांग्लादेश के संबंधों में हाल की घटनाओं के कारण तनाव बढ़ा है, खासकर बांग्लादेश में हिन्दुओं के उत्पीड़न और मंदिरों पर हमलों के बाद। बांग्लादेश का रुख और पाकिस्तान के साथ उसकी जुगलबंदी भारत के लिए चिंताजनक है। भारत की सुरक्षा चिंता को समझते हुए सीमा पर बाड़बंदी करना उचित कदम है। बांग्लादेश को यह समझना चाहिए कि भारत से मित्रता में ही उसका कल्याण है, पाकिस्तान से नहीं।
चंद्र प्रकाश शर्मा, दिल्ली

शराबबंदी के प्रश्न
उ.प्र. और मध्यप्रदेश में शराबबंदी के मुद्दे पर बहस छिड़ी है। समर्थक इसे समाज की समस्याओं जैसे अपराध और घरेलू हिंसा के समाधान के रूप में देखते हैं, जबकि विरोधी इसे आर्थिक और रोजगार के अवसरों पर असर डालने वाला मानते हैं। इसके अलावा, धार्मिक स्थलों पर मास और अंडा की बिक्री पर प्रतिबंध पर भी मतभेद हैं, जिससे व्यक्तिगत स्वतंत्रता और धार्मिक भावनाओं को लेकर बहस जारी है।
विभूति बुपक्या, खाचरोद, म.प्र.

Advertisement

बचाव में ही उपाय
चीन में फैल रहे एचएमपीवी वायरस के कारण भारत में कुछ बच्चों में संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं। यह वायरस बुखार, गला खराब और निमोनिया जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने घबराने की बजाय कोविड-19 से सीखे गए उपायों को दोबारा अपनाने की सलाह दी है, जैसे मास्क पहनना, हाथ धोना, और संक्रमित लोगों से दूरी बनाए रखना।
शामलाल कौशल, रोहतक

Advertisement