मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पाठकों के पत्र

04:00 AM Jan 09, 2025 IST
Hand Holding Pen

साइबर फ्रॉड पर कार्रवाई
साइबर पुलिस ने बीते साल 1 जनवरी से 15 दिसंबर तक 190 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर 10 करोड़ की रकम फ्रीज की और 59 लाख रुपये पीड़ितों को लौटाए। इस कार्रवाई में सात राज्यों में 45 प्रतिशत गिरफ्तारियां हुईं। साइबर सेल ने आम नागरिकों को सावधान करते हुए बैंक डिटेल्स साझा न करने और साइबर फ्रॉड की तुरंत रिपोर्टिंग की सलाह दी। इस क्षेत्र में सरकार के कड़े कदम और डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं पर निरंतर कार्रवाई की सराहना की गई है। अपराधियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए। साइबर पुलिस की तरफ से यह सराहनीय कदम है।
एमएम राजावत, शाजापुर, म.प्र.

Advertisement

एक नई बहस
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए समाधि बनाने की मांग पर कांग्रेस और भाजपा के बीच मतभेद हो गया है। भाजपा ने अन्य पूर्व प्रधानमंत्रियों की समाधि न होने का उदाहरण देते हुए कहा कि समाधियां बनाने पर करोड़ों रुपये खर्च करना उचित नहीं है और इस प्रथा को बंद करना चाहिए। वहीं, कांग्रेस का कहना है कि मनमोहन सिंह एक महान नेता थे और उनकी समाधि बनाना सम्मानजनक कदम होगा। यह मुद्दा देश में एक नई बहस का कारण बन गया है।
विभूति बुपक्या, खाचरोद, म.प्र.

अमर्यादित टिप्पणी
राजनीति में घटिया और अमर्यादित भाषा का उपयोग बढ़ता जा रहा है, जिससे देश के शिक्षित और चरित्रवान युवाओं को राजनीति से दूर किया जा रहा है। राजनीति में नैतिकता, शुचिता और सिद्धांतों की आवश्यकता है। राजनीतिक दलों को समझना होगा कि कुटिल राजनीति देश के भविष्य के लिए हानिकारक है। सभी दलों को गाइडलाइंस जारी करनी चाहिए और अमर्यादित टिप्पणी करने वाले नेताओं के खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि राजनीति में शुद्धता बनी रहे।
वीरेंद्र कुमार जाटव, दिल्ली

Advertisement

Advertisement