मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पाठकों के पत्र

04:00 AM Jan 08, 2025 IST
Hand Holding Pen

दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति
तीन जनवरी के दैनिक ट्रिब्यून के संपादकीय में बांग्लादेश के नायक, शेख मुजीबुर्रहमान की बेटी शेख हसीना के शासन में कट्टरपंथी तत्वों द्वारा उनके पिता की प्रतिमा तोड़े जाने, देश की करेंसी से उनका नाम हटाने की मांग और हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की निंदा की गई है। लेख भारत और बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक रिश्तों की अहमियत और मुजीबुर्रहमान की भूमिका को याद करता है। साथ ही नयेे शासन में उठ रही चुनौतियों पर ध्यान आकर्षित करवाने वाला था। इतिहास से इस सत्य को नहीं मिटाया जा सकता कि पाकिस्तान के जुल्म से मुक्ति दिलाने और एक अलग देश बांग्लादेश बनाने में भारतीय सेना तथा शेख मुजीबुर्रहमान की मुख्य भूमिका रही है।
शामलाल कौशल, रोहतक

Advertisement

सुरक्षा उपाय जरूरी
चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के बढ़ते मामलों ने महामारी का खतरा बढ़ा दिया है, विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों में श्वसन समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इससे निपटने के लिए परीक्षण, उपचार, मास्क पहनना, सामाजिक दूरी और सफाई महत्वपूर्ण हैं। भारत में इसके मरीजों के मिलने से चिंता बढ़ी है, इसलिए कोरोना से मिले अनुभवों के आधार पर सुरक्षा उपायों की आवश्यकता है।
अमृतलाल मारू, इंदौर, म.प्र.

नया खतरा, सावधान रहें
चिकित्सक और वैज्ञानिक चेतावनी दे रहे हैं कि चीन के नए हानिकारक वायरस से बचने के लिए हमें तुरंत शत-प्रतिशत तैयार रहना चाहिए। हमें इस वायरस के भारत पहुंचने का इंतजार नहीं करना चाहिए और कोरोना वायरस से बचने के उपायों को फिर से अपनाना चाहिए, विशेषकर अंतर्राष्ट्रीय आवागमन पर सख्त रोक लगानी चाहिए। सभी नागरिकों और सरकारों को सचेत और सावधान रहना अनिवार्य है। साथ ही, इस वायरस की रोकथाम और इलाज के लिए जल्द से जल्द असरदार दवा विकसित करनी चाहिए।
मुमुक्षु के. ठाकुर, चम्बा

Advertisement

Advertisement