पाठकों के पत्र
बढ़ती भूमिका का सम्मान
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत द्वारा ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ सम्मान से नवाजा गया है, जो मित्रता का प्रतीक है। यह सम्मान पहले बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश को भी मिला था। मोदी के नेतृत्व में भारत की अंतर्राष्ट्रीय पहचान मजबूत हुई है, और विश्व के ज्वलंत मुद्दों पर भारत की भूमिका बढ़ी है। खाड़ी देशों के साथ भारत के अच्छे संबंध व्यापार, पर्यटन और कूटनीतिक सहयोग को बढ़ावा देंगे, खासकर आतंकवाद के खिलाफ समर्थन के संदर्भ में।
वीरेंद्र कुमार जाटव, दिल्ली
समरसता का संदेश
इन दिनों आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की तार्किक नसीहतें सामने आ रही हैं, जो आज के हालातों में प्रासंगिक हैं। धर्म के मर्म और हर दिन मंदिर-मस्जिद विवाद उठाए जाने पर असहमत भागवत ने लोगों की उस मानसिकता को भी सबक सिखाने की कोशिश की है जो उन्हें कट्टर करार देती है। इतना तो तय है कि देश में जो कुछ हो रहा है, वह भागवत की नजर में किसी भी कीमत पर न्यायोचित नहीं कहा जा सकता है। फिलहाल संघ प्रमुख के बयानों से कौन सहमत-असहमत हैं, यह उतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना उनके भावों को समझना।
अमृतलाल मारू, इंदौर, म.प्र.
उपभोक्ता हितों की रक्षा
चौबीस दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया, जिसका उद्देश्य लोगों को उनके उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। वर्ष 1986 में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम लागू हुआ, और इसके बाद इसमें संशोधन भी किया गया। सरकार बाजारी धोखाधड़ी से बचाव के लिए प्रयासरत है, लेकिन लोग जागरूक नहीं होते तो ये प्रयास सफल नहीं हो सकते। उपभोक्ताओं को बिल मांगने और बिना बिल के सामान न लेने की आवश्यकता है। सरकार को ऑनलाइन बाजार और भ्रामक विज्ञापनों पर भी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
राजेश कुमार चौहान, जालंधर