For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पाक से आए ड्रोन को पंजाब की जेल से कंट्रोल कर रहा था कैदी

05:00 AM Apr 18, 2025 IST
पाक से आए ड्रोन को पंजाब की जेल से कंट्रोल कर रहा था कैदी
Advertisement
रवि धालीवाल/ट्रिन्यूगुरदासपुर, 17 अप्रैल
Advertisement

गुरदासपुर सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन की गतिविधियों को नियंत्रित कर रहा था। अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर तैनात वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी भनक लगने पर यह खुलासा हुआ। एसएसपी आदित्य ने इस संवेदनशील मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि डोरांगला थाना क्षेत्र में हाल ही में पकड़ी गई ड्रोन गतिविधियों के पीछे जेल में बंद एक कैदी का हाथ है। उन्होंने कहा, 'हमने जेल प्रशासन को सूचित कर दिया है और शुक्रवार को उस कैदी को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। फिलहाल जांच जारी है, इसलिए उसका नाम अभी उजागर नहीं किया जा सकता।'

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अभी इस बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं और कुछ प्रभावशाली लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

Advertisement

एसएसपी ने बताया कि इस मामले में बलविंदर सिंह, कुलदीप सिंह और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग का नाम गोपनीय रखा गया है, लेकिन पुलिस के अनुसार वही इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड है, जो सोशल मीडिया के जरिए हेरोइन तस्करी के लिए नेटवर्क चला रहा था। अधिकारी ने कहा कि करीब एक महीने पहले गुरदासपुर पुलिस ने डोरांगला क्षेत्र से 2 किलोग्राम हेरोइन, 2 पिस्तौल, 4 मैगजीन और 66 राउंड कारतूस बरामद किए थे। पुलिस ने जांच के दौरान बलविंदर, कुलदीप और नाबालिग को हिरासत में लिया और उनसे 255 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई। सूत्रों का कहना है कि सीमा पार पाकिस्तान में पंजाब और गैर-राज्य तत्वों द्वारा एक ऐसा बेस तैयार किया गया है, जहां से ड्रोन उड़ाकर भारतीय सीमा में भेजे जाते हैं। गिरोह को पहले से जानकारी होती थी कि ड्रोन कब और कहां ड्रग्स गिराएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुरदासपुर पुलिस इस बार किसी बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।

Advertisement
Advertisement