पाक पर लगाई जाएं आर्थिक पाबंदियां : बलग्गण
समराला, 28 अप्रैल (निस)
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल बलग्गण और कॉमरेड भजन सिंह ने कहा कि पहलगाम हमले मद्देनजर केंद्र सरकार को पाकिस्तान से बदला युद्ध के माध्यम से न लेकर, उस पर अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं के जरिए आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ता है तो इसका सबसे अधिक नुकसान पंजाब को होगा। बाबा साहेब बीआर अंबेडकर मिशनरी सभा समराला की बैठक अध्यक्ष भजन सिंह और संरक्षक सोहन लाल बलग्गण की अध्यक्षता में हुई। इसमें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी कर लगभग 28 निर्दोष, निहत्थे सैलानियों की हत्या किए जाने और दर्जनों सैलानियों के घायल होने की निंदा की गई। बैठक में बूटा सिंह, रामजी दास मट्टू, नरिंदर मणकू, अशोक कुमार कल्याण, राजेंद्रपाल मट्टू, गुरमीत सिंह, कश्मीरा सिंह, मनवीर कौर, बलदेव सिंह तूर तथा सभा के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।