पाक को करारा जवाब देकर बढ़ा भारत सम्मान : उमेद पातुवास
04:25 AM May 08, 2025 IST
चरखी दादरी, 7 मई (हप्र)भाजपा के बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि हिंदुस्तान की बहादुर सेना का आतंकवादी कैंपों पर हमला करना एक साहसिक व जरूरी कदम है। इसके लिए देश ही नहीं अपितु पूरा राष्ट्र उनको नमन करता है। देश में पहली बार मजबूत सरकार हैं जिसने सेना को स्वयं फैसले लेने के लिए खुली छूट दी है। एक सैनिक व शहीद बेटा होने के नाते देश के शूरवीरों के पराक्रम को सलाम करते हैं।
Advertisement
विधायक उमेद पातुवास ने बुधवार को अपने गांव पातुवास निवास पर आमजन की समस्याएं सुनी और निदान बारे अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होेंने कहा कि बाढड़ा हलका की मौजूदा समय में चल रही योजनाओं व भविष्य के रोडमैप तैयार कर एक विशेष रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है। इसके बाद अनुभवी व ईमानदार अधिकारियों की टीम के साथ प्रत्येक क्षेत्र में मजबूती से सबका विकास सबका विश्वास जीतने के मूलमंत्र पर काम किया जाएगा।
Advertisement
Advertisement