मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पाकिस्तान ने 21 दिन बाद बीएसएफ जवान को छोड़ा

05:00 AM May 15, 2025 IST
पूर्णम कुमार। -प्रेट्र

चंडीगढ़/ अमृतसर, 14 मई (ट्रिन्यू/ एजेंसी)
बीएसएफ के जवान पूर्णम कुमार शॉ को पाकिस्तान ने 21 दिन बाद रिहा करते हुए बुधवार को अटारी-वाघा सीमा पर भारत को सौंप दिया। वहीं, तीन मई को राजस्थान में सीमा क्षेत्र से पकड़े गये एक पाकिस्तानी रेंजर को भारत ने पाक के हवाले कर दिया।
पश्चिम बंगाल के रहने वाले कांस्टेबल पूर्णम शॉ, पहलगाम आतंकी हमले के एक दिन बाद 23 अप्रैल को पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में ड्यूटी के दौरान गलती से सीमा पार कर गए थे और पाक रेंजर्स ने उन्हें पकड़ लिया था। दोनों देशों में तनाव के बीच कई फ्लैग बैठकों और भारतीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद उनकी रिहाई हुई।
अधिकारियों ने बताया कि जवान का पूरा मेडिकल परीक्षण किया जाएगा और उसके बाद काउंसलिंग और ‘डिब्रीफिंग’ सत्र होगा, जिसमें बीएसएफ अधिकारी उनसे पूछताछ करेंगे। जवान को अभी सक्रिय ड्यूटी में शामिल नहीं किया जाएगा। घटनाक्रम की जांच की जाएगी और खामियों का पता लगाया जाएगा। इस बीच, पूर्णम के परिवार ने केंद्र सरकार और बीएसएफ का आभार व्यक्त किया है।

Advertisement

Advertisement