For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पाकिस्तान को पारी से हराया : सीडीएस चौहान

05:00 AM Jun 04, 2025 IST
पाकिस्तान को पारी से हराया   सीडीएस चौहान
(सीडीएस) जनरल अनिल चौहान
Advertisement

पुणे, 3 जून (एजेंसी)
प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान पर निर्णायक जीत का वर्णन करने के लिए क्रिकेट की भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा कि भारत ने अपने प्रतिद्वंद्वी को ‘पारी से हरा’ दिया। उन्होंने कहा कि जब आप टेस्ट मैच में पारी से हराकर जीत दर्ज करते हैं, तो इसमें यह सवाल नहीं उठता कि आपने कितने विकेट लिए, कितनी गेंदें खेलीं और कितने खिलाड़ी खेले।
सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय में अपने संबोधन में जनरल चौहान ने कहा कि पेशेवर सेनाएं अस्थायी नुकसान से प्रभावित नहीं होतीं, क्योंकि समग्र परिणाम ऐसे नुकसान से कहीं अधिक महत्वपूर्ण होते हैं। शीर्ष सैन्य कमांडर ने कहा कि पाकिस्तान भारत को हजारों जख्म देकर लहूलुहान करने की नीति पर चल रहा है, लेकिन नयी दिल्ली ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिये सीमापार आतंकवाद के खिलाफ पूरी तरह एक नयी लक्ष्मण रेखा खींच दी है।
सीडीएस ने यह बात स्वीकार करने के लिए हो रही अपनी आलोचना को खारिज किया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के प्रारंभिक चरण में भारत ने लड़ाकू जेट विमान खो दिए। जनरल चौहान ने राजनीति और हिंसा सहित युद्ध के विभिन्न पहलुओं की व्याख्या करते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भी युद्ध और राजनीति समानांतर रूप से हो रही थी। उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर द्वारा पहलगाम हमले से कुछ सप्ताह पहले भारत और हिंदुओं के खिलाफ ‘जहर उगले जाने’ का भी उल्लेख किया।
सीडीएस चौहान ने कहा कि पहलगाम में जो कुछ हुआ, वह हद दर्जे की क्रूरता थी।
पाक ने 48 घंटे की योजना बनाकर 8 घंटे में मानी हार : संघर्ष विराम पर सहमति की प्रक्रिया समझाते हुए सीडीएस चौहान ने कहा कि पाकिस्तान ने 48 घंटे में भारत को शिकस्त देने का लक्ष्य बनाया और कई जवाबी हमले किए। लेकिन उसने आठ घंटे में ही हार मान ली और वह बातचीत की इच्छा जताने लगा। उन्होंने कहा, ‘जब पाकिस्तान की ओर से बातचीत का अनुरोध आया तो हमने उसे स्वीकार कर लिया।’ उन्होंने कहा, ‘हमने मानदंड बढ़ा दिए हैं; हमने आतंकवाद को पानी से जोड़ा है, हमने आतंकवाद के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की नयी रेखा खींच दी है।’

Advertisement

पाक का खुलासा- 7 और ठिकानों पर हुआ था हमला
नयी दिल्ली (अजय बनर्जी) : ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए हमलों को लेकर नया खुलासा हुआ है। खुद पाकिस्तान ने दुनिया को भारत द्वारा 9 और 10 मई को निशाना बनाए गये उसके सात अन्य सैन्य ठिकानों के बारे में बताया है। पाकिस्तानी सशस्त्र बलों द्वारा तैयार आधिकारिक डोजियर में शामिल नक्शों में खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर; झंग, गुजरात, पंजाब में बहावलनगर और अटक तथा सिंध प्रांत में हैदराबाद और छोर पर किए गए हमलों का विवरण है। इन स्थानों का जिक्र भारतीय अधिकारियों द्वारा नहीं किया गया था। पाकिस्तान के खुलासे का मतलब है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर (7-10 मई) के दौरान 18 स्थानों पर हमला किया। इस बीच, पाकिस्तान ने अपने क्षतिग्रस्त सैन्य ठिकानों की मरम्मत और उपकरणों को बदलने के लिए लाखों डॉलर के टेंडर जारी किए हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement