पाकिस्तान के सिंध में वैन घाटी में गिरी, 16 की मौत
05:30 AM Apr 23, 2025 IST
Advertisement
कराची, 22 अप्रैल (एजेंसी)
दक्षिणी पाकिस्तान में तेज गति से जा रही एक वैन के घाटी में गिर जाने से महिलाओं और बच्चों समेत 16 यात्रियों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा सिंध प्रांत के जामशोरो जिले में हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दुर्घटना पहाड़ी क्षेत्र में उस समय हुई जब चालक तेज गति के कारण वैन पर से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी खाई में गिर गई। वाहन पंजाब प्रांत के लापारी से कोल्ही जनजाति के लोगों को सिंध प्रांत के बादिन ले जा रहा था। उपायुक्त ग़ज़नफ़र कादरी ने बताया कि वैन में श्रमिक सवार थे जो बलूचिस्तान में गेहूं की कटाई का काम पूरा करने के बाद घर लौट रहे थे।
Advertisement
Advertisement