पाकिस्तानी हिंदू परिवार को हिसार से भेजा दिल्ली कैंप
कुमार मुकेश/ हप्र
हिसार, 25 अप्रैल
पाकिस्तान से करीब आठ माह पूर्व हिसार के बालसमंद गांव आये 15 सदस्यीय हिंदू परिवार को शुक्रवार को जिला पुलिस ने दिल्ली कैंप भेज दिया। यह परिवार गांव के एक निजी अस्पताल की जमीन पर बने कमरे में रह रहा था। पुलिस जांच के अनुसार उनका 45 दिन का टूरिस्ट वीजा करीब छह माह पूर्व समाप्त हो गया था। वीजा बढ़ाने का उनका आवेदन अस्वीकार हो चुका था। इस परिवार के सोभो नाम के शख्स नेे बताया कि वह 25 अगस्त से बालसमंद में रह रहे थे। उसके परिवार में तीन बेटियां, आठ छोटे-बड़े बच्चे, तीन महिलाएं और एक बुजुर्ग हैं। उन्होंने कहा कि वे हिंदू हैं और पाकिस्तान में उन्हें प्रताड़ित किया जाता था। हिंदू बेटियों के साथ अत्याचार होता था। परेशान होकर उन्होंने भारत आने का फैसला किया था। उन्होंने कहा कि भारत में मरना मंजूर है, लेकिन पाकिस्तान में प्रताड़ना सहने दोबारा वहां नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि यहां भारत में मजदूरी कर अपना पेट भर लेंगे। अपने बच्चो को यहां स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं।