पाकिस्तानी हवाई हमले में झुलसी महिला ने दम तोड़ा
05:00 AM May 14, 2025 IST
Advertisement
वीरेन्द्र प्रमोद/ निस
लुधियाना, 13 मई
फिरोजपुर जिले के सरहदी गांव ‘खाई फेमे की’ में पिछले हफ्ते पाकिस्तान का ड्रोन गिरने से लगी आग में झुलसी सुखविंदर कौर (50) ने दम तोड़ दिया। उनके पति लखविंदर सिंह भी यहां दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उपचाराधीन हैं और उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। शुक्रवार रात ड्रोन का मलबा उनके घर पर गिरने से आग लग गयी थी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सुखविंदर कौर के परिवार को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा, ‘सरकार दुख की घड़ी में परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।’
Advertisement
Advertisement