मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पाइप लाइन लीकेज का प्राथमिकता से समाधान करें : उपायुक्त

04:05 AM Jun 03, 2025 IST
भिवानी में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त महावीर कौशिक। - हप्र
भिवानी, 2 जून (हप्र)

Advertisement

डीसी महावीर कौशिक ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पेयजल पाइपलाइन लीकेज की शिकायतों का तुरंत प्रभाव से समाधान करें ताकि नागरिकों को पीने के लिए स्वच्छ पेयजल मिले। बारिश के मौसम के दौरान पाइपलाइन लीकेज की समस्या नहीं होनी चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की पात्र लोगों को पेंशन संबंधी योजनाओं का लाभ लेने में किसी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनका समाधान करें। उपायुक्त महावीर कौशिक सोमवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्या सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।

Advertisement

उन्होंने जन- स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि पेयजल आपूर्ति के समय के बारे में क्षेत्र वासियों को जानकारी होनी चाहिए। यदि किसी कारणवश जलापूर्ति के समय में बदलाव होता है तो उस क्षेत्र के लोगों को उसकी जानकारी होनी चाहिए ताकि नागरिक जल आपूर्ति के समय पानी स्टोर कर सकें।

पेंशन संबंधी समस्याओं सुनते हुए डीसी ने कहा कि कैंसर का मरीज भी सरकार की अन्य सम्मान भत्ता पेंशन योजनाओं का लाभ उठा होता है। बशर्ते वह उसके लिए उम्र या आय की शर्त को पूरी करता हो।

समाधान शिविर में उपायुक्त के समक्ष नागरिकों ने परिवार पहचान पत्र में आय दुरुस्त करवाने, नाम परिवर्तन करवाने, रोहतक रोड़ पर बने नाले में पानी की निकासी का प्रबंध करवाने, धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करवाने, गली निर्माण व सीवर लाइन डलवाने, मनरेगा कार्यो की जांच करवाने, खेत का रास्ता दिलवाने, नया ट्रांसफार्मर लगवाने, खेत में ट्यूबवेल कनेक्शन दिलवाने, आबादी क्षेत्र से ठेका हटवाने आदि विभिन्न मांगे रखी गई।

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान करने के बाद उसे पोर्टल पर अपडेट जरूर करें।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest news