पांडव वन धाम मंदिर में गौशाला का शिलान्यास
04:14 AM Jun 29, 2025 IST
होडल, 28 जून (निस)पांडव धाम बृजभूषण मंदिर पर गौशाला के निर्माण का शिलान्यास किया गया। इस कार्यक्रम के लाल दास मंदिर सौंध के महाराज राम कीर्ति दास मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। पांडव वन मंदिर के पुजारी रघुनाथ जी महाराज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर कीर्ति दास महाराज ने कहा कि गौ सेवा सबसे बड़ी सेवा है। गाय ही एक ऐसी माता है जिसमें 33 करोड़ देवी देवता वास करते हैं। उन्होंने कहा कि इस कलयुग में गाय की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य है।
Advertisement
इस अवसर पर रघुनाथ जी महाराज ने सभी का पधारने पर धन्यवाद करते हुए कहा कि पांडव वन मंदिर में सभी नागरिकों के सहयोग से इस गौशाला का निर्माण कराया जाएगा। इसमें गायों की सेवा निरंतर की जाएगी। उन्होंने होडल के सभी नागरिकों से पांडव मंदिर में बनने वाली गौशाला के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की।
इस अवसर पर नगर परिषद होडल पूर्व प्रधान जयसिंह राबिया, हरि सिंह, जिले सिंह, श्रीपाल, भगत सिंह, मुंशी राम, बिजी शर्मा, जोगिंदर, राजेंद्र गोयल, ओम प्रकाश ग्रोवर, बलराम बंसल आदि मौजूद थे। इस अवसर पर सभी नागरिकों ने पांडव वन मंदिर में गौशाला के निर्माण में अपना पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
Advertisement
Advertisement