मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पहल : बोर्ड परीक्षाओं का डर खत्म करने को विद्यािर्थयों की काउंसलिंग करेगी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन

05:30 AM Dec 24, 2024 IST
भिवानी में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी। -हप्र

भिवानी, 23 दिसंबर (हप्र)
हर वर्ष की भांति फरवरी व मार्च में होने वाले 10वीं व 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी में छात्र-छात्राएं जुटे हुए हैं। ऐसे में परीक्षा के संभावित तनाव को दूर करने को लेकर व परीक्षा के भय को छात्र-छात्राओं से अलग करने के उद्देश्य से प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा ने अनूठी पहल की है। इसके तहत एसोसिएशन ऐसे बच्चों की न केवल नि:शुल्क काउंसलिंग हैल्पलाइन के माध्यम से करेगी, बल्कि छात्र-छात्राओं व अभिभावकों की काउंसलिंग भी की जाएगी। इसके लिए एसोसिएशन ने आज तीन हैल्पलाइन नंबर भी जारी किए है।
इस बारे में जानकारी देते हुए प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रामअवतार शर्मा, स्टेट काउंसलिंग के लिए अधिकृत शिक्षाविद डा. आरती व अमित डागर व कर्ण मिर्ग ने यहां पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि देश में हर वर्ष तीन करोड़ 40 लाख के लगभग परीक्षार्थी बोर्ड की परीक्षाएं देते है। जिनमें करीब 10 से 15 प्रतिशत बच्चें जो लगभग 40 लाख होते है, वे फेल भी होते है। ऐसे में छात्र-छात्राओं की आत्महत्या दर को रोकने तथा भय मुक्त परीक्षा का माहौल तैयार करने के उद्देश्य से हैल्पलाइन शुरू की गई है।
यह हैल्पलाइन सुबह 9 से रात 9 बजे तक चालू रहेगी। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के साथ ही बच्चों को तुरंत तनाव मुक्त होने के लिए टिप्स देने के साथ ही योग एवं प्राणायाम संबंधी जानकारी भी दी जाएगी, ताकि परीक्षा को लेकर प्रदेश से छात्रों को होने वाले भय को खत्म किया जा सके।
उन्होंने कहा कि एसोसिएशन अब इसे हर वर्ष 15 दिसंबर से 31 मार्च तक लागू करेगी। साथ ही सीबीएसई बोर्ड के लिए अलग काउंसलिंग पैनल रहेगा तथा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के छात्र-छात्राओं के लिए अलग पैनल बनाया गया है।

Advertisement

Advertisement