For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पहली से दसवीं तक योग को पाठ्यक्रम में लागू करने वाला हरियाणा पहला प्रदेश : दतात्रेय

05:00 AM Jan 24, 2025 IST
पहली से दसवीं तक योग को पाठ्यक्रम में लागू करने वाला हरियाणा पहला प्रदेश   दतात्रेय
 पंचकूला के भानू स्थित आईटीबीपी के बीटीसी प्रशिक्षण केन्द्र में बृहस्पतिवार को आयोजित सूर्य नमस्कार अभियान-2025 कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दतात्रेय।- हप्र
Advertisement

Advertisement

एस.अग्निहोत्री/ हप्र

पंचकूला 23 जनवरी

Advertisement

राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने योग को पहली से कक्षा दसवीं तक पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया है। इसके अलावा राज्य में दस हजार से अधिक स्कूलों, तीन सौ कॉलेजों और तीस से अधिक विश्वविद्यालयों में योग क्लब स्थापित किए गए हैं। राज्यपाल नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जंयती के अवसर पर भानू स्थित आईटीबीपी के बीटीसी प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित सूर्य नमस्कार अभियान-2025 कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा योग आयोग प्रदेश में बाइस हज़ार से अधिक योग प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण देकर योग का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर रहा है। इसके लिए शिक्षा विभाग, आयुष विभाग, खेल विभाग, हरियाणा योग आयोग बधाई के पात्र है। राज्यपाल ने राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सिविल सर्जन डा. मुक्ता कुमार, माध्यमिक शिक्षा अजय कुमार, खेल विभाग मीनाक्षी चैहान, सीआरपीएफ जीडी माक्खन सिंह तोमर, युवा भारत से अश्वनी मिश्रा, विद्या भारती से डा. ऋषि राज, एर्नजेटिक योग परिवार विनोद बजाज सुमन गुगलानी, एसईआरटी सुनील बजाज, योग आयोग से डा. हरीश, आर्मी लेफ्टिनेंट सुमित चंद को सम्मानित किया गया।

राज्यपाल ने कहा कि आज महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी है, जिनकी असीम देशभक्ति, साहस और नेतृत्व हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। राज्यपाल ने कहा कि सूर्यनमस्कार अपने आप में एक सम्पूर्ण अभ्यास है। सूर्यनमस्कार स्त्री, पुरुष, बाल, युवा और वृद्धों व सभी के लिए उपयोगी है। राज्यपाल ने कहा कि हमारे सैन्य बलों के लिए तो योग अत्यंत ही लाभकारी है। सुरक्षा बलों में तैनात सैनिकों को विकट स्थानों पर बहुत ही विकट परिस्थितियों में काम करना पड़ता है। ऐसे में शारीरिक और मनोस्थिति को संतुलित बनाए रखना बहुत ही जरूरी है। जीवन की दिनचर्या में संतुलन बनाए रखने के लिए योग एक अमूल्य औषधि का कार्य करता है। किसी भी वर्ग के लोगों कि लिए योग एक रामबाण है। बीटीसी प्रशिक्षण डीआईजी ब्रिगेडियर जीएस गिल, चेयरमैन हरियाणा योग आयोग डॉ. जयदीप आर्य ने भी अपने विचार रखे। रजिस्ट्रार, डॉ. रोशन लाल, डॉ. राज कुमार, निदेशक प्रियंका सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement