मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पहली बार विदेश जाकर हमें जीत के बारे में बताना पड़ रहा है

05:00 AM Jun 05, 2025 IST
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान।

चंडीगढ़, 4 जून (एजेंसी)
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर एक बार फिर भाजपा पर कटाक्ष किया। एक दिन पहले ही उन्होंने भाजपा से पूछा था कि क्या उसने ‘एक राष्ट्र एक पति’ योजना शुरू की है। अब उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि विदेश जाकर हमें जीत के बारे में बताना पड़ रहा है।
बुधवार को मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता के बाद पत्रकारों से बातचीत की। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के इस आरोप का जवाब देते हुए कि वह पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं, मान ने पूछा कि भाजपा ने घर-घर ‘सिंदूर’ भेजने का अपना फैसला क्यों वापस ले लिया। उन्होंने कहा, ‘ऐसा पहली बार हो रहा है कि हमारे प्रतिनिधि विदेश में यह संदेश देने के लिए भेजे गए हैं कि हमने लड़ाई जीत ली है। दरअसल जब कोई जीतता है तो दुनिया ऐसे भी जान जाती है।’

Advertisement

गौर हो कि भारत ने आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने का अपना संदेश दुनियाभर में पहुंचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों समेत प्रमुख साझेदार देशों में सात बहुपक्षीय प्रतिनिधिमंडल भेजे।

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) के हालिया बयान का हवाला देते हुए मान ने कहा, ‘अगर सीडीएस ने सिंगापुर में स्वीकार किया है कि (सैन्य टकराव में हमने) विमान गंवाये, लेकिन महत्वपूर्ण यह नहीं है कि कितने, बल्कि यह महत्वपूर्ण है कि वे क्यों खो गए। मैंने तो ऐसा नहीं कहा है। क्या यह पाकिस्तान की भाषा है?’ यहां बता दें कि मंगलवार को मान के ‘एक राष्ट्र, एक पति’ वाले बयान पर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया। भाजपा ने उन पर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की विधवाओं का अपमान करने का आरोप लगाया।

Advertisement

Advertisement