पहलगाम हमले पर सर्वदलीय बैठक बुला कड़ी कार्रवाई करे सरकार : अशोक अरोड़ा
06:00 AM Apr 24, 2025 IST
Advertisement
कुरुक्षेत्र, 23 अप्रैल (हप्र)
Advertisement
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछकर टूरिस्टों को मारने की थानेसर विधायक एवं पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि यह कायरतापूर्ण घटना है। अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अरोड़ा ने कहा कि सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए और आतंकवादियों के विरुद्ध कड़ी जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस घटना का मकसद देश में सांप्रदायिक दंगे करवाना है। सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। सभी पार्टियों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आतंकवाद के मामले पर एकजुट होना चाहिए और आतंकवाद के खात्मे के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में पहले ही चौकसी बरतनी चाहिए थी ताकि इस प्रकार की घटनाएं न हो।
Advertisement
Advertisement