पहलगाम हमले के विरोध में फूंका इस्लामिक जेहादियों का पुतला
फतेहाबाद, 26 अप्रैल (हप्र) पहलगाम में हिंदूओं पर हुए आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और सर्व समाज ने शुक्रवार शाम रोष प्रदर्शन किया। शहर के पपीहापार्क से इसकी शुरूआत हुई। सर्व समाज के लोग प्रदर्शन करते हुए जीटी रोड के रास्ते लाल बत्ती चौक पर पहुंचे। जहां इस्लामिक जेहादियों का पुतला फूंका गया। आरएसएस के नगर संचालक राहुल गोयल ने कहा कि अखंड हिंदूस्तान के विभाजन के दौरान जब हिंदू पलायन करने लगे तो उन्हें चुन-चुन कर मारा गया। आज फिर से हिंदूओं को मारा जा रहा है। गोयल ने कहा कि हम भगवान श्रीराम, पृथ्वीराज चौहान व महाराणा प्रताप व महाराज शिवाजी के वशंज है। हम हार नहीं मानेंगे। जिन्होंने 28 हिंदूओं को मारा है, उनके 28 हजार लोगों को मौत के घाट उतारा जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार से आह्वान किया कि पीओके को भारत का हिस्सा बनाया जाए। विहिप के जिलाध्यक्ष ने संदीप टांटिया ने कहा कि पहलगाम में हुए इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ एकजुट समाज की ताकत दिखाएं। मौके पर राजकुमार, हरीश वर्मा, रविंद्र आहूजा, बजरंग गोदारा, केके अरोड़ा, गुरबक्श मोंगा, सुदामा शास्त्री, श्रवणबुडिया, रवि आहूजा, डॉ. उमेश शर्मा, डॉ. ज्योति शर्मा, डॉ. दिनेश संदूजा, डॉ. निधिसंदूजा, डॉ. मनमोहन पाहवा, डॉ. सुरेश वधवा मौजूद रहे।