मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पहलगाम हमले के मामले में सभी दल प्रधानमंत्री मोदी के साथ : जितेंद्र भारद्वाज

02:01 AM Apr 27, 2025 IST
सोहना में शनिवार को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में सभी जाति के लोग पहलगाम के घटनाक्रम का विरोध करते हुए। - हप्रB

गुरुग्राम, 26 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

आज सोहना में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज की अगुवाई में सभी वर्गों के लोगों ने भारी संख्या में पहलगाम की घटना की अगवाई में सभी वर्गों के लोगों ने भारी संख्या में पहलगाम में आतंकवाद की घटना के विरोध में जुलूस निकाला और कैंडल मार्च कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

इस अवसर पर भारद्वाज ने कहा कि पूरी दुनिया देख रही है कि आतंकवादी के खिलाफ भारत एकजुट है सभी राजनीतिक दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई और निर्देश लोगों को न्याय दिलाने के लिए एकजुट हैं उन्होंने बताया कि आतंकवाद की घटना से पूरा देश आक्रोश है और लोगों में इस कदर गुस्सा है कि वह हर तरह से न्याय चाहते हैं उन्होंने बताया कि कांग्रेस हमेशा ही आतंकवाद जातिवाद और जहर घोलने वाले लोगों के खिलाफ रही है।

Advertisement

कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि देश की लोगों ने देखा है कि पिछले 10 वर्ष में किस तरह से आतंकवाद बड़ा है किस तरह से लोगों को धोखा दिया जा रहा है देश की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था कैसी है उनका कि हमारे जवान पूरी मेहनत कर रहे हैं और अपना सर्वोच्च बलिदान भी दे रहे हैं ऐसे में राजनीतिक ताकत से आतंकवादियों को कुचलने की पहल सरकार को करनी चाहिए विपक्ष उनके साथ है। पहलगाम की घटना पूरी दुनिया में निंदनीय है। जिस तरह से आतंकवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है उसकी चारों तरफ आलोचना हो रही है। अब हमारी सरकार को करना है और सबक सिखाना है।

कैंडल मार्च के समय सैकड़ों की संख्या में सभी समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर अपने हाथों में मोमबत्ती लेकर दुख प्रकट करते हुए शहीद हुए लोगों को प्रति अपनी सहानुभूति दिखाते हुए चुपचाप 2 मिनट का मौन धारण करके याद किया

 

Advertisement
Tags :
जितेंद्र भारद्वाज