नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (एजेंसी)राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पहलगाम आतंकवादी हमले की जांच अपने हाथ में ले ली है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि आतंकवाद रोधी एजेंसी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद रविवार को जम्मू में केस दर्ज किया और कई टीमें जांच में जुटी हैं।अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार दोपहर को आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद स्थानीय पुलिस की सहायता के लिए एनआईए के महानिरीक्षक (आईजी) के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी थी। एजेंसी के एक बयान में कहा गया, ‘एनआईए की टीमें आतंकवादियों के बारे में सुराग हासिल करने के लिए प्रवेश और निकास बिंदुओं की गहन जांच कर रही हैं। फॉरेंसिक और अन्य विशेषज्ञों की सहायता से पूरे इलाके की गहन जांच की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों से भी बारीकी से पूछताछ की जा रही है।' एनआईए अधिकारियों की अलग-अलग टीमें आतंकवादी हमले में जीवित बचे लोगों से जानकारी लेने के लिए देश भर का दौरा भी कर रही हैं।