मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पहलगाम, सीजफायर मुद्दे पर सरकार बुलाए विशेष सत्र : हुड्डा

04:31 AM May 12, 2025 IST
हिसार में रविवार को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पत्रकारों से बातचीत करते हुए। -हप्र

हिसार, 11 मई (हप्र)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले, पाकिस्तान से सीजफायर और अमेरिका की मध्यस्थता जैसे तमाम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा के लिए केंद्र की भाजपा सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए ताकि देश की जनता को सच्चाई पता चल सके।
वे रविवार को जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन डॉ. राजेंद्र सूरा के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक चंद्र प्रकाश, कांग्रेसी नेता बजरंग गर्ग, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल आदि भी मौजूद थे।
हुड्डा ने कहा कि पिछले 2 कार्यकाल की तरह भाजपा सरकार का तीसरा कार्यकाल भी हर मोर्चे पर विफल साबित हुआ है। एक बार फिर फसली सीजन में किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। खरीद से लेकर उठान और भुगतान में सरकार ने देरी की। कई बार किसान की फसल बेमौसमी बारिश की भेंट चढ़ी। पंजाब से हरियाणा के हिस्से का पानी लेने में भी सरकार विफल साबित हुई है।
कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग उठाई थी। ताकि पंजाब पर पूरा दबाव बनाया जा सके। लेकिन इस मसले पर भी भाजपा टालमटोल करती रही। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हरियाणा विकास के हर पैमाने पर नंबर वन था, लेकिन भाजपा ने आज उसे बेरोजगारी, अपराध, नशे और गरीबी में नंबर वन बना दिया है।

Advertisement

Advertisement