रोहतक, 25 अप्रैल (निस)पहलगाम में हुई आंतकी घटना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में कैंडल मार्च निकाला और घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। इस दौरान कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है और पूरा देश घटना के खिलाफ एक साथ खड़ा है। सरकार को आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए, उतनी ही कम है। शुक्रवार शाम को कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा व पूर्व मंत्री सुभाष बतरा के नेतृत्व में काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए और पहलगाम की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। इसी दौरान पूर्व मंत्री सुभाष बतरा ने कहा कि सरकार को इस बार ऐसा जवाब देना चाहिए कि कोई भी आंतकी भारत की तरफ आंख उठाने की हिम्मत न कर सके।