मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पहलगाम में आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि के बाद हकृवि में सांस्कृतिक कार्यक्रम

04:23 AM Apr 28, 2025 IST
कुमार मुकेश/हप्रहिसार, 27 अप्रैल

Advertisement

पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद निकाली जा रही कैंडल मार्च यात्रा के बीच शनिवार को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में पंजाबी सिंगर गुरदास मान का दिल दा मामला कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गुरदास मान ने हमले में मारे गए लोगों व शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखवाया। शनिवार को ही सिंगर श्रेया घोसाल का गुजरात में कंसर्ट था, जिसको उन्होंने देश में चल रहे गम के माहौल के चलते स्थगित कर दिया था, लेकिन गुरदास मान ने स्थगित नहीं किया।

इस कार्यक्रम में खास बात यह रही कि आयोजकों ने तो कार्यक्रम को रद्द करना मुनासिब नहीं समझा बल्कि हरियाणा सरकार के काफी अधिकारी इसमें शामिल हुए और लुत्फ भी उठाया। भिवानी जिले में तैनात ओलंपियन बॉक्सर डीएसपी जयभगवान पारंपरिक परिधान पहनकर इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने हरियाणवी धोती-कुर्ता और सफेद पगड़ी पहनी थी। यही नहीं, उन्होंने शो की सबसे महंगी 8 हजार वाली टिकट खरीदी थी। जिसके बाद वह सबसे आगे की कतार में शो देखने के लिए बैठे थे।

Advertisement

जब गुरदास मान ने कार्यक्रम के आखिर में मैं हरियाणे का जाट प्यार की हामी भर लूंगा, अरे तीन पांच मत करियो गोड्या नीचे धर लूंगा, आज्या तैंने हरियाणा का जाट दिखाऊं मैं... गीत गाया तो डीएसपी जयभगवान स्टेज के पास आकर नाचने लगे। इस पर मौके पर तैनात आयोजकों के बाउंसर ने उनकी बांह पकड़कर बिठाया। इस दौरान उनकी बाउंसर से बहस भी हुई और उन्होंने बाउंसर से कहा कि वह हरियाणा सरकार में डीएसपी है, लेकिन उनकी एक न सुनी गई। कार्यक्रम में अपने सामने डीएसपी की बेइज्जती देख वहां तैनात पुलिसकर्मी नाराज हो गए। उन्होंने बाउंसरों को फटकारा और डीएसपी से सही व्यवहार करने को कहा। इस कार्यक्रम में डीएसपी के अलावा भी कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे थे, जिनमें बरवाला के एसडीएम वेदप्रकाश बैनीवाल, रेडक्रॉस के सचिव रविंद्र लोहान और हांसी एसडीएम राजेश खोथ भी शामिल थे।

इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया था शर्मनाक

इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने शो के आयोजन को शर्मनाक बताया था और एचएयू के वीसी प्रो. बीआर कम्बोज को निलंबित करने की भी मांग की थी। मामला बढ़ने पर हिसार डीसी और एसपी ने गुरदास मान के शो की इजाजत देने से मना कर दिया था। आयोजकों ने बताया कि डीसी से परमिशन नहीं मिलने के कारण शो 2 घंटे तक रोकना पड़ा। इसके बाद खुद गुरदास मान ने प्रदेश सरकार के आला मंत्री से फोन पर बात की तो परमिशन मिलने के बाद गुरदास मान का शो हुआ, जो देर रात 11 बजे तक चला।

Advertisement