गुरुग्राम, 3 मई (हप्र)भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के आह्वान पर शनिवार को गुरुग्राम के ऑटो ड्राइवरों ने पहलगाम हमले को लेकर आतंकवाद के खिलाफ फव्वारा चौक से स्वतंत्रता सेनानी भवन सिविल लाइन तक पैदल मार्च निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारों के साथ विरोध जताया।इस अवसर पर ऑटो चालकों ने अग्रवाल धर्मशाला के सामने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला जलाकर आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने के लिए प्रधानमंत्री के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भेजा। इसमें मांग की गई कि हमारे देश और हमारी सेना के बारे में गलत बयानबाजी करने वाले पाकिस्तान और उनके नेताओं पर जल्द से जल्द केंद्र सरकार कठोर कार्यवाही करे। ताकि भविष्य में कोई भी देश भारत के बारे में गलत बयानबाजी करने से पहले सौ बार सोचे।इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विरेंद्र कुमार, प्रदेश मंत्री मधु, जिला अध्यक्ष समय सिंह, जिला मंत्री रमेश कुमार, भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री नवीन कुमार, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सुनील राघव, सतबीर प्रधान सहित कई अन्य मौजूद रहे।