मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पश्चिमी यमुना नहर से जल शोधन संयंत्र को पानी की आपूर्ति शुरू

04:18 AM Apr 01, 2025 IST
मेयर राजीव जैन

सोनीपत, 31 मार्च (हप्र)

Advertisement

गांव ककरोई के पास पश्चिमी यमुना नहर से जल शोधन संयंत्र को पानी मिलना शुरू हो गया है। मेयर राजीव जैन ने मौके पर पहुंचकर सिंचाई विभाग द्वारा डाली गई लाइन के वाॅल्व खुलवाकर पानी की आपूर्ति शुरू कराई। अभी तक संयंत्र में पानी सेक्टर-23 स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के टैंक से मिल रहा था। राजीव जैन ने बताया कि उन्होंने मेयर चुने जाते ही जल संशोधन यंत्र का दौरा किया था और 31 मार्च तक पानी की सप्लाई शुरू करने के निर्देश दिये थे।

उन्होंने बताया कि ककरोई रोड पर स्थित दो दर्जन कॉलोनियों में वर्षों से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही थी, कॉलोनीवासी पानी के लिए टैंकरों पर निर्भर थे। कविता जैन के मंत्री रहते सभी कॉलोनियों में पेयजल के लिए पानी लाइन बिछाई गई और 2018 में संयंत्र बनाने का काम शुरू हुआ। संयंत्र के लिए निर्धारित जमीन का कब्जा लेने में ही 2 वर्ष का समय लग गया। उसके बाद सिंचाई विभाग ने पानी देने में आनाकानी की तो कई बैठकों का दौर कर पानी मंजूर करवाया। जिस कारण संयंत्र चलाने का रास्ता साफ हो गया था

Advertisement

उन्होंने कहा कि 15 एमएलडी के ककरोई रोड पर स्थित नवनिर्मित जल संयंत्र को अभी अस्थायी तौर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से पानी मिल रहा था और जो बीच-बीच में बंद हो जाता था। संयंत्र शुरू होने के बाद महलाना रोड स्थित जल संयंत्र में अतिरिक्त पानी उपलब्ध हो जायेगा जिससे लाइन पार क्षेत्र की कई कॉलोनी में पानी की सप्लाई शुरू हो जायेगी।

 

 

 

 

Advertisement