बल्लभगढ़, 5 मार्च (निस)थाना तिगांव के गांव मंझावली स्थित अड्डे पर बुधवार सायं बदमाशों ने एक पशु व्यापारी को लूट लिया। थाना तिगांव पुलिस मामले की जांच कर रही है। जेवर निवासी पशु व्यापारी यासीन छोटा हाथी टेंपो में बैठकर चालक प्रेमचंद के साथ रायपुर कला गांव में भैंस खरीदने जा रहा था। उनका टेंपो मंझावली अड्डे पर पहुंचा तभी बाइक सवार दो नकाबपोश लुटेरों ने उनको रोक लिया और यासीन के साथ मारपीट शुरू कर दी।लोग कुछ समझ पाते तक तक लुटेरे 70 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।