For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पशु मेले में गोलियां चलने पर 7 पर केस दर्ज

04:33 AM Jan 12, 2025 IST
पशु मेले में गोलियां चलने पर 7 पर केस दर्ज
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 11 जनवरी (हप्र)
डेरी फार्मर एसोसिएशन द्वारा थीम पार्क में आयोजित तीन दिवसीय पशु मेले में दो पशु पालकों में हुए विवाद के चलते चली गोलियों के मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। केस मंजीत, रणजीत और अजय तथा 4 अन्य के खिलाफ दर्ज किया गया है। कैथल के गांव फ्रांसवाला के रहने वाले अंकुर रावत की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।
अंकुर रावत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि 10 जनवरी को पशु मेले में अपनी मुर्रा नस्ल की मुकाबले के लिए लेकर आया था। मेले में ओर भी बहुत सारे पशुपालक आए हुए थे। उसने अपने आरोप में कहा कि मेले में झज्जर के रहने वाले अजय सुंदरहेड़ी भी अपनी भैंस लेकर आए हुए थे। दोनों भैंसों के मुकाबले के चलते शिकायतकर्ता की ब्रीड को लेकर दूसरे पशुपालक ने आपत्ति जताई। उसका आरोप है कि आरोपी व्यक्ति उसकी भैंस को प्रतियोगिता से बाहर करवाना चाहते थे लेकिन चयन कमेटी ने उसकी भैंस को प्रतियोगिता से बाहर करने से इनकार कर दिया, इसी बात को लेकर आरोपी तथा उसके अन्य साथी गुस्से में आ गए और उनमें से कई ने निर्णायक मंडल के एक सदस्य और उस पर जान से मारने की नियत से गोलियां चलानी शुरू कर दी। आरोपियों ने सबक सिखाने की बात कहते हुए गोलियां चलाई। बाद में आरोपी गोलियां चलाकर मौके से फरार हो गए।
बताया गया है कि पुलिस ने केस दर्ज किया। इस मामले में जहां सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है और सोशल मीडिया पर चल रही वीडियो को जांचा जा रहा है। वीडियो में जो लोग हथियार लेकर भाग रहे हैं उनकी भी तलाश की जा रही है। पशु मेले में गोलियां चलने की इस वारदात से दहशत का माहौल है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement