मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पशुपालन चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने की नारेबाजी

09:39 AM Aug 23, 2024 IST
अम्बाला शहर में बृहस्पतिवार को सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते पशुपालन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी। -हप्र

अम्बाला शहर, 22 अगस्त (हप्र)
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन व हरियाणा राज्य पशुपालन विभाग ने आज काली पट्टी बांध कर कर्मचारियों के मुद्दों को हल न करने पर हरियाणा सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया।
राज्य प्रधान रवि चौहान, महासचिव राजेश नेगी, उपमहासचिव संजय, कैशियर अनिल, उपप्रधान देवी सिंह, वरिष्ठ उपप्रधान रणबीर सिंह, तेजिंद्र आदि ने बताया कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का न करने, ग्रुप डी कर्मचारियों के प्रमोशन, आठवां वेतन आयोग गठन, पुरानी पेंशन, जोखिम भत्ता आदि मांगों को लेकर 10 साल से सरकार ने कोई बात नहीं की और बिना बात किए चुनाव में उतर गई है। इससे कर्मचारियों में भारी रोष है।
उन्होंने बताया के कोमन कैडर के नाम पर हरियाणा सरकार ने विभागीय प्रमोशन नीति पर रोक लगा रखी है।
कर्मचारी वर्ग को कोई राहत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि कल भी पूरे प्रदेश में गेट मीटिंग्स और काली पट्टी बांधकर आक्रोश प्रकट किया जाएगा। 25 अगस्त को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा आगामी आंदोलन की घोषणा रोहतक में प्रदेश मीटिंग में करेगा।

Advertisement

Advertisement