पलवल में स्थापित करेंगे विकास के नये आयाम : गौरव गौतम
गौरव गौतम ने कहा कि मानसून से पहले जिले के सभी ड्रेन की सफाई करना सुनिश्चति करें। बारिश में पलवल की सड़कों पर जलभराव नहीं होना चाहिए। बारिश होने के बाद 30 मिनट के अंदर आमजन को जलभराव की समस्या से निजात दिलवाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी कार्य करें। उन्होंने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त की जाए। नगर परिषद के अधिकारी रात्रि में सफाई करवाने के कार्य को भी जल्द शुरू करवाएं। इस अवसर पर उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को गर्मी के मौसम में सुचारू रूप से बिजली देना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी मच्छरों की रोकथाम को लेकर पलवल में फॉगिंग करवाने के निर्देश दिए।
बिजली शिकायत केंद्र का उद्घाटन
गौरव गौतम ने पलवल की अनाज मंडी में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा बनाए गए बिजली शिकायत केंद्र कार्यालय का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि इस शिकायत केंद्र का उद्देश्य शहर में बिजली संबंधी समस्याओं का निदान एक ही छत के नीचे बैठे अधिकारियों व कर्मचारियों के समक्ष शिकायत दर्ज करवाकर उनका उचित और त्वरित समाधान करवाना है।