For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पलवल में स्थापित करेंगे विकास के नये आयाम : गौरव गौतम

05:00 AM Apr 12, 2025 IST
पलवल में स्थापित करेंगे विकास के नये आयाम   गौरव गौतम
पलवल में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम। -हप्र
Advertisement
पलवल, 11 अप्रैल (हप्र)हरियाणा सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता और कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि मेरा पलवल मेरी प्राथमिकता है। पलवल के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं मिले और स्वच्छता के साथ-साथ सौंदर्यीकरण में जिले को अव्वल बनाने के लिए वह संकल्पित है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रदेशभर की सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री द्वारा पलवल की सड़कों को लेकर 250 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है, इसलिए जिले की सभी सड़क़ों को दुरुस्त किया जाए। आगामी छह महीनों में पलवल की कोई भी सड़क टूटी हुई नजर नहीं आनी चाहिए। खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम शुक्रवार को जिला सचिवालय सभागार में आयोजित अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, डीसी डॉ. हरीश वशिष्ठ, एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम ज्योति, डीएमसी मनीषा शर्मा, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार व नगराधीश अप्रतिम सिंह सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Advertisement

गौरव गौतम ने कहा कि मानसून से पहले जिले के सभी ड्रेन की सफाई करना सुनिश्चति करें। बारिश में पलवल की सड़कों पर जलभराव नहीं होना चाहिए। बारिश होने के बाद 30 मिनट के अंदर आमजन को जलभराव की समस्या से निजात दिलवाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी कार्य करें। उन्होंने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त की जाए। नगर परिषद के अधिकारी रात्रि में सफाई करवाने के कार्य को भी जल्द शुरू करवाएं। इस अवसर पर उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को गर्मी के मौसम में सुचारू रूप से बिजली देना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी मच्छरों की रोकथाम को लेकर पलवल में फॉगिंग करवाने के निर्देश दिए।

बिजली शिकायत केंद्र का उद्घाटन

गौरव गौतम ने पलवल की अनाज मंडी में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा बनाए गए बिजली शिकायत केंद्र कार्यालय का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि इस शिकायत केंद्र का उद्देश्य शहर में बिजली संबंधी समस्याओं का निदान एक ही छत के नीचे बैठे अधिकारियों व कर्मचारियों के समक्ष शिकायत दर्ज करवाकर उनका उचित और त्वरित समाधान करवाना है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement