मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पलवल में महारानी पद्मावती गर्ल्स कॉलेज का प्लान और प्रतीक चिन्ह लॉन्च

05:15 AM May 04, 2025 IST
पलवल में महारानी पद्मावती गर्ल्स कालेज निर्माण प्लान का लोकार्पण करते मंत्री विपुल गोयल, राजेश नागर, गौरव गौतम, आयोजक डॉ. हरेन्द्र राणा व अन्य। -हप्र
पलवल, 3 मई (हप्र)

Advertisement

न्यू सोहना रोड़ स्थित महाराणा प्रताप भवन में आयोजित समारोह में हरियाणा के 3 मंत्रियों ने महारानी पद्मावती महिला महाविद्यालय भवन के प्लान एवं प्रतीक चिन्ह का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री राजेश नागर व खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने संयुक्त रूप से बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक एवं हरियाणा लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. हरेंद्रपाल राणा के संयोजन में मंत्रियों का पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया। दिल्ली के उद्योगपति मोहन गुप्ता ने कॉलेज निर्माण के लिए 32 लाख रुपये देने की घोषणा की। समारोह में करीब सवा करोड़ रुपये एकत्रित हुए।

Advertisement

समारोह के संयोजक एवं महाराणा प्रताप भवन व श्री सीताराम समिति के अध्यक्ष हरेंद्रपाल राणा (पूर्व सदस्य एचपीएससी) बताया कि समिति का गठन 1977 में हुआ था तब से यह समिति जनहित और सामाजिक कार्यों में सहयोग करती आ रही है। महाराणा प्रताप भवन, सीताराम स्कूल, सीताराम मंदिर, सीताराम व्यायामशाला आदि जनहित के लिए संचालन किया जाता है।

समारोह में असंध के विधायक योगेंद्र राणा, पूर्व मंत्री संजय सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नीरा तोमर, सचिव लक्ष्मी नारायण, कोषाध्यक्ष दिनेश मंगला, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

महारानी पद्मावती का जीवन बहन-बेटियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत : गोयल

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि महारानी पद्मावती गर्ल्स कॉलेज ज्ञान का मंदिर बनेगा जहां हमारी बहन-बेटियां अच्छी शिक्षा ग्रहण करेंगी। इस कॉलेज के अंदर देश की ऐसी पीढ़ी का निर्माण होगा जो देश के विकास में अहम भूमिका अदा करेगी। उन्होंने कहा कि रानी पद्मावती का जीवन हमारी बहन-बेटियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।

इस कॉलेज का नाम वीरांगना रानी पद्मावती के नाम पर रखने से यहां पढ़ने वाली बहन-बेटियों को हमेशा प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का प्रयास है कि प्रदेश के हर 30 किलोमीटर में बहन-बेटियों के लिए महाविद्यालय का निर्माण करवाया जाए ताकि उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूर न जाना पढ़े। यह कॉलेज मुख्यमंत्री के सपने को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा।

घर के नजदीक बेटियों को मिलेगी अच्छी शिक्षा : नागर

कैबिनेट मंत्री राजेश नागर ने कहा कि इस कॉलेज का निर्माण महाराणा प्रताप भवन व श्री सीताराम समिति द्वारा करीब 5 एकड़ भूमि में करवाया जा रहा है। यह गर्ल्स कॉलेज यहां की हमारी बहन-बेटियों के लिए वरदान साबित होगा। जो लड़कियां दूर शिक्षा ग्रहण करने के लिए नहीं जा सकती उन्हें घर के नजदीक ही अच्छी शिक्षा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्य आपसी सहयोग के साथ आगे बढ़ते है। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज के निर्माण को पूरा करवाने में जहां भी उनकी जरूरत होगी वे पूरा सहयोग करेंगे।

कॉलेज से युवा पीढ़ी को मिलेगी प्रेरणा : गौरव गौतम

समारोह की अध्यक्षता कर रहे खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि महारानी पद्मावती के साहस और बलिदान की गौरव गाथा इतिहास में अमर है। पलवल में महारानी पद्मावती गर्ल्स कॉलेज बनने से इससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कॉलेज भवन निर्माण के लिए 51 लाख रुपये की सहयोग राशि देने की घोषणा की।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News