For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Development : पलवल में और तेजी से घूमेगा विकास का पहिया : गौरव गौतम

04:54 AM Dec 10, 2024 IST
development   पलवल में और तेजी से घूमेगा विकास का पहिया   गौरव गौतम
पलवल के एक गांव में सोमवार को विकास कार्यों का शिलान्यास करते राज्यमंत्री गौरव गौतम। -हप्र
Advertisement

पलवल, 9 दिसंबर (हप्र)
Development : युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल और कानून एवं विधायी राज्य मंत्री हरियाणा गौरव गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लोगों को सुविधाएं देने के उद्देश्य से हर क्षेत्र में विकास कार्य करवा रही है। जिला पलवल में भी विकास का पहिया अब और तेजी से घूमेगा।

Advertisement

मानेसर की रिहायशी सोसायटियों को सेक्टर-88 में मिलेगी श्मशानघाट की सुविधा

Development : युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल और कानून एवं विधायी राज्य मंत्री हरियाणा गौरव गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लोगों को सुविधाएं देने के उद्देश्य से हर क्षेत्र में विकास कार्य करवा रही है। जिले में गांव की कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए रास्तों का सुंदरीकरण करवाया जाएगा। इसके अलावा, जिले का खादर क्षेत्र भी आने वाले समय में अग्रिम भूमिका में होगा। इस क्षेत्र के विकास कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। राज्य मंत्री गौरव गौतम ने रविवार को धतीर, राजुपुर खादर, शेखपुर खादर गावों में बनने वाले विभिन्न सड़क मार्गों के निर्माण व विशेष मरम्मत कार्यों का शिलान्यास करन के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। खेल राज्य मंत्री गौतम ने कहा कि यह सडकें आने वाले समय में खादर क्षेत्र की लाइफ लाइन होंगी। इनके माध्यम से जेवर ऐयरपोर्ट जाने का रास्ता सुगम होगा। उन्होंने कहा कि पलवल जिले को हर क्षेत्र चाहे वह शिक्षा का हो या स्वास्थ्य, खेल, परिवहन सहित अन्य मामलों में विकसित किया जाएगा। आने वाले समय में पलवल जिला देश के विकसित जिलों में शामिल होगा। लोगों की सुविधा के लिए भविष्य में भी इसी प्रकार विकास कार्य निरंतर किए जाते रहेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement