पलवल : 'किसान आंदोलन आर्थिक आजादी का आंदोलन'
पलवल, 7 सितंबर (हप्र)
केजीपी-केएमपी चौक पर मंगलवार को भी किसान आंदोलन और धरना जारी रहा। इस अवसर पर राष्ट्रवादी विचार मंच के अध्यक्ष स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती ने कहा कि मुजफ्फरनगर किसान पंचायत बेहद सफल व उत्साहवर्धक रही। यहां दुष्प्रचार किया जा रहा है कि पंचायत में एक सम्प्रदाय विशेष के नारे लगाए गए। अंधभक्त किसान आन्दोलन को कमजोर करने के लिए किसानों को धर्म, जाति, भाषा और क्षेत्र के नाम पर बांटने का असफल प्रयास कर रहे हैं। स्वामी श्रद्धानन्द ने कहा कि किसान आन्दोलन किसानों-मजदूरों की आर्थिक आजादी का आन्दोलन है, सदियों से शोषित कमेरा वर्ग अब जाग चुका है। उन्होंने कहा कि किसान विरोधी ताकतें अन्नदाताओं की आवाज को दबाना चाहती हैं लेकिन कमेरा वर्ग अब दबाने से नहीं दबेगा। किसान स्वामी सहजानंद सरस्वती, चौधरी छोटूराम, चौधरी चरणसिंह, ताऊ देवीलाल, लाैहपुरुष बल्लभभाई पटेल आदि को अपना आदर्श मानते हैं।
फोटो 7 पलवल-2 में है।
पलवल में केजीपी-केएमपी चौक पर चल रहे किसान आंदोलन स्थल पर बैठे किसानों को संबोधित करते राष्ट्रवादी विचार मंच के अध्यक्ष स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती।-हप्र