मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पर्यावरण प्रहरियों ने त्रिवेणी लगाकर दी पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि

04:46 AM Dec 22, 2024 IST

भिवानी, 21 दिसंबर (हप्र)
किसी भी व्यक्ति की स्मृति में त्रिवेणी लगाना न केवल उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाता है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है। यह परंपरा आधुनिक और पारंपरिक मूल्यों का सुंदर संयोजन है। ऐसे में त्रिवेणी बाबा की प्रेरणा से पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा के नेतृत्व में अन्य पर्यावरण प्रहरियों ने शनिवार को स्थानीय किरोड़ीमल पार्क में त्रिवेणी रोपित कर पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि दी।

Advertisement

इस मौके पर चुनाव आयोग की जिला भिवानी की ब्रांड एंबेसडर अधिवक्ता प्रिया लेघां, द हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की शाखा चंद्रशेखर आजाद ओपन ग्रुप के सह ग्रुप लीडर अमित कुमार सहित अन्य कैडेट्स भी मौजूद रहे। इस दौरान रोपित की गई त्रिवेणी के संरक्षण की जिम्मेदारी सह ग्रुप लीडर अमित कुमार ने ली। इस दौरान पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा ने कहा कि पीपल, बरगद और नीम को भारतीय धर्म और परंपराओं में पवित्र माना गया है। ऐसा माना जाता है कि इन पेड़ों में ईश्वर का वास होता है और त्रिवेणी रोपण से दिवंगत आत्मा को शांति मिलती है।

चुनाव आयोग की जिला भिवानी की ब्रांड एंबेसडर अधिवक्ता प्रिया लेघां व सह ग्रुप लीडर सागर ने कहा कि पेड़ों का रोपण दीर्घकालिक सम्मान और स्मृति का प्रतीक है, क्योंकि पेड़ वर्षों तक फलते-फूलते रहते हैं और दिवंगत व्यक्ति की स्मृति को जीवंत रखते हैं। इस अवसर पर शंकर नर्सरी संचालक चंद्रमोहन, प्रेम सिंह माली, ग्रुप लीडर सागर सज्जन सिंह, सीनियर रोवर नितेश कुमार, रेंजर्स खुशी व तमन्ना, रोवर्स दीक्षित, हिमांशु, ध्रुव, हर्ष कुमार, विजय, गाइड एवं रेंजर्स कैप्टन पुष्पादेवी, समाजसेवी गिरेश खेमका सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement