पर्यवेक्षकों ने जानी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की राय
नीलोखेड़ी, 11 जून (निस)
कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत जिला करनाल के शहरी व ग्रामीण प्रधान चुनने के लिए पार्टी हाईकमान द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षकों ने आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हलका स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पर्यवेक्षकों ने सभी कार्यकार्तओं को पार्टी की मजबूती के लिए जी-जान से जुट जाने का आह्वान करते हुए अपील की कि वह नीलोखेड़ी कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत रूबरू होंगे। कार्यकर्ता अपने विवेक और अनुभव से पार्टी के निष्ठावान व समर्पित कार्यकर्ता का नाम सुझाएं, जिसे जिला के शहरी व ग्रामीण प्रधान की जिम्मेवारी सौंपी जाए। पर्यवेक्षक दल में केन्द्र की ओर से उत्तराखंड के विधायक भुवनचन्द्र कापड़ी सहित हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक मंगत राम लालावास तथा आजाद मलिक शामिल हैं। चौथी पर्यवेक्षक पूर्व सांसद कैलाशो सैनी स्वास्थ्य कारणों के चलते नीलोखेड़ी नहीं आ पाईं।
उत्तराखंड के विधायक भुवनचन्द्र कापड़ी ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं से राय लेकर एक पैैनल तैयार करके हाईकमान को सौैंप दिया जाएगा। इसके बाद नये जिला शहरी व ग्रामीण प्रधान के नाम घोषित कर दिए जाएंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक धर्मपाल गोन्दर, ललित बुटाना, राजेश चौधरी, राजेश वैध, इन्द्रजीत सिंह गोराया, राजीव मामूराम गोन्दर, नारायण दास वर्मा, राजेन्द्र बल्ला, रामशरण भोला, सन्तोश गिल कारसा तथा अशोक हांडा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।