एम एम डैनियल (निस)चंबा, 26 अप्रैलचंबा-कांगड़ा लोकसभा संसदीय क्षेत्र सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि जिला चंबा में पर्यटन विकास को लेकर एक विस्तृत परियोजना प्रस्ताव तैयार की जाए । यह उद्गार सांसद. राजीव भारद्वाज बचत भवन चंबा में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ( दिशा) बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहे। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर हर्ष जाहिर करते हुए जिला प्रशासन एवं सभी कार्यालय अध्यक्षों के समन्वित प्रयासों की भी सराहना की। बैठक में चंबा सदर विधायक नीरज नैय्यर, भरमौर विधायक डाॅ. जनक राज, बनीखेत विधायक डीएस ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे । सांसद डाॅ. राजीव भारद्वाज ने जिला में पर्यटन विकास को लेकर उपलब्ध सभी अवधारणाओं के दृष्टिगत एक विस्तृत परियोजना प्रस्ताव आगामी बैठक से पहले तैयार करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि तैयार परियोजना प्रस्ताव पर आगामी बैठक में विस्तृत चर्चा एवं समीक्षा करने के पश्चात आवश्यक कदम उठाए जाएंगे । लोकसभा सांसद ने केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित योजनाओं के तहत प्रगति की समीक्षा करते हुए आकांक्षी जिला कार्यक्रम के संदर्भ में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर केंद्रीय सरकार द्वारा हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया । अभियंता जल शक्ति राकेश मोंगरा, लोक निर्माण दिवाकर पठानिया, विद्युत बोर्ड राजीव ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन ठाकुर, प्राचार्य पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. पंकज गुप्ता, ज़िला विकास अधिकारी ओपी ठाकुर सहित विभिन्न विभागीय जिला अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।