मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पर्यटक पहाड़ियों, नदियों और निचले इलाकों में न जाएं

05:00 AM Jun 25, 2025 IST
शिमला, 24 जून (हप्र)

Advertisement

दक्षिण पश्चिम मॉनसून के हिमाचल में पूरी तरह छा जाने के साथ ही राज्य में अलग-अलग स्थानों पर मॉनसून की व्यापक से भारी वर्षा का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में राज्य में बरसात के दौरान बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने जैसी घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस ने राज्य में घूमने पहुंच रहे पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। पुलिस महानिदेशक की ओर से मंगलवार को जारी की गई एडवाइजरी में लोगों खासकर पर्यटकों को सलाह दी गई है कि वह भारी वर्षा के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और पहाड़ियों, नदियों और इनके निचले इलाकों के पास न जाएं। पुलिस ने लोगों को मौसम विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान और अलर्ट की निगरानी करने आपातकालीन सामान जैसे पुलिस आपदा प्रतिक्रिया दल, स्थानीय हेल्पलाइन और स्वास्थ्य सेवाओं को सहेज कर रखने, मोबाइल फोन को चार्ज रखने, आवश्यक वस्तुओं जैसे सूखे भोजन, पानी, दवाइयां, टॉर्च, बैटरी और गर्म कपड़े तैयार हालत में रखना की सलाह दी है।

पुलिस ने नदी, नालों और बांधों के आसपास रहने वाले लोगों को बारिश के दौरान और उसके बाद नदियों, नालों और झरनों से दूर रहने, आपातकालीन निकासी के लिए तैयार रहने, अधिकारियों द्वारा बचाव की स्थिति में उनके आदेशों का तत्काल पालन करने और बांधों से पानी छोड़े जाने की स्थिति में स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की सलाह भी दी है। पुलिस ने राज्य में स्थापित जल विद्युत परियोजनाओं के अधिकारियों को जलाशय में जलस्तर की निरंतर निगरानी करने और पानी छोड़ने से पहले जिला प्रशासन के साथ समन्वय करने की भी सलाह दी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। पुलिस ने बांध प्रबंधन को सायरन सिस्टम और सार्वजनिक घोषणा प्रणाली को क्रियाशील रखने को भी कहा है।

Advertisement

पुलिस ने कुल्लू, बिलासपुर और ऊना जिला प्रशासन को मौनसून के दौरान जल क्रीड़ाओं को बंद रखने और पर्यटकों को स्थानीय प्रशासन के आदेशों की पालना करने तथा जिला प्रशासन को आपातकालीन प्रतिक्रिया दलों को पूरी तरह से तैयार और सतर्क रखने की सलाह दी है।

7 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने 25 जून को हिमाचल प्रदेश के सात जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने इस दौरान कुल्लू, शिमला और सोलन जिलों के लिए भारी वर्षा का येलो अलर्ट भी जारी किया है। विभाग के अनुसार 25 जून से हिमाचल में मौनसून और रफ्तार पकड़ेगा और वर्षा संबंधी गतिविधियों में तेजी आएगी। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के नादौन में सर्वाधिक 64 मिलीमीटर, हमीरपुर में 61, कांगड़ा में 56, पौंटा साहिब में 49, हमीरपुर में 46, गूलेर में 42, नेरी में 39, बंगाणा में 35, मंडी में 34, भराड़ी में 33, सुजानपुर टिहरा में 21, मुरारी देवी में 20, गोपीपुर और बिलासपुर में 17-17 और भरवाइं में 13 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

 

Advertisement