मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पर्ची शुल्क रोगी कल्याण समिति पर छोड़ा, सरकार ने नहीं थोपा फैसला: सुक्खू

04:30 AM Jun 06, 2025 IST

शिमला, 5 जून (हप्र)

Advertisement

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि अस्पतालों में पर्ची पर 10 रुपए शुल्क को लेकर सरकार की ओर से कोई आदेश थोपे नहीं गए हैं। उन्होंने कहा कि यह फैसला अस्पतालों की रोगी कल्याण समिति पर छोड़ा गया है कि उन्हें अस्पताल परिसर में साफ सफाई को लेकर इस प्रकार का शुल्क लगाना है अथवा नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से केवल अस्पताल में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रोगी कल्याण समिति को यह शुल्क लगाने की छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि यदि किसी अस्पताल के पास अपनी सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उचित संसाधन है तो यह शुल्क लगाना उस अस्पताल के लिए जरूरी नहीं है। मुख्यमंत्री वीरवार को शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।
हिमाचल में फिर से कोरोना के मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई‌ है। उसे लेकर भी अब यह जांच की गई है कि उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है। ऐसे में यह पता लगाना जरूरी है कि उनमें यह इन्फेक्शन कैसे आया है।

Advertisement
Advertisement