परीक्षा में नकल को लेकर कॉलेजों के दो प्राचार्यों पर गिरी गाज, निलंबित
04:55 AM Jun 05, 2025 IST
रेवाड़ी, 4 जून (हप्र)जिला के गांव मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय (आईजीयू) से जुड़े कॉलेजों में परीक्षाओं के दौरान नकल को लेकर कोसली व नाहड़ के प्राचार्यों को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की कार्यवाहक कुलपति द्वारा जांच कराई गई थी।
Advertisement
आईजीयू से जुड़े कॉलेजों में चल रही परीक्षाओं में नकल व अनियमिताओं को लेकर शिकायतें मिली थी। तत्पश्चात कार्यवाहक कुलपति ने जांच के लिए तीन कमेटियां बनाई। 15 दिन पूर्व जांच कमेटी ने पाया कि परीक्षाओं के दौरान बड़ी संख्या में छात्र नकल कर रहे थे और ड्यूटी स्टॉफ भी मौजूद नहीं था। उन्होंने कॉलेज का निरीक्षण भी किया।
टीम ने जांच रिपोर्ट कुलपति को भेज दी थी। कोसली व नाहड़ के कॉलेज प्राचार्यों के पास कार्यवाहक प्राचार्य का प्रभार था। तत्कालीन कार्यवाहक कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी की सिफारिश पर उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने कार्रवाई करते हुए कोसली व नाहड़ के प्राचार्यों का निलंबित कर दिया।
Advertisement
Advertisement