‘परीक्षा-पे-चर्चा’ : ऑनलाइन पंजीकरण में ‘गुरुजी’ नहीं ले रहे दिलचस्पी
चंडीगढ़, 2 जनवरी (ट्रिन्यू)
वार्षिक परीक्षाओं में विद्यार्थियों को सफलता का मंत्र देने के लिए हर वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा-पे-चर्चा करते हैं। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में भी प्रधानमंत्री परीक्षा-पे-चर्चा के दौरान विद्यार्थियों से सीधा संवाद करेंगे और उनके सवालों का जवाब देंगे। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेशभर से विद्यार्थी व उनके अभिभावकों के साथ अध्यापकों को ऑनलाइन प्रतियोगिता में पंजीकरण करने की मुहिम शुरू की थी।
बड़ी संख्या में अध्यापक परीक्षा-पे-चर्चा के दौरान आनलाइन प्रतियोगिता में पंजीकरण के लिए दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। अध्यापकों की उदासीनता पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने नाराजगी जाहिर की है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा अधिकारी व मौलिक शिक्षा अधिकारियों को फटकार लगाते हुए हिदायत दी है कि आनलाइन प्रतियोगिता में अधिकतम प्रतिभागिता सुनिश्चित की जाए।
जिला शिक्षा अधिकारियों को लिखे पत्र में हिदायत दी है कि आनलाइन प्रतियोगिता के लिए अपने अधीनस्थ उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (सरकारी व निजी) के विद्यालय मुखियाओं को निर्देश दिए जाएं कि वे अपनी कक्षा में बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में परीक्षा-पे-चर्चा की जानकारी साझा करें और विद्यार्थी व उनके अभिभावकों तथा अध्यापकों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करें।
गूगल लिंक के जरिये ग्रुप रजिस्ट्रेशन करवाएं
जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अध्यापकों को निर्देश करें, जिन विद्यार्थियों के पास मोबाइल एक्सेस नहीं है, उनका गूगल लिंक पर ग्रुप रजिस्ट्रेशन करवाएं। विद्यालय की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर भी रजिस्ट्रेशन लिंक पोस्ट किया जाएगा। सभी अध्यापक जो कक्षा 6 से 12 पढ़ाते हैं, उनका रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से कराया जाए।