‘परिश्रम के बल पर जीवन में पायी जा सकती है सफलता’
रेवाड़ी, 9 जुलाई (हप्र)
फिदेड़ी स्थित बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वीर भगत सिंह युवा दल के तत्वावधान में विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक कार्यक्रम ‘पुरूषार्थ बड़ा या भाग्य’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवा दल के प्रधान दिनेश कपूर व पतंजलि के जिला प्रभारी दयाराम आर्य ने कहा कि कर्मवीर पुरुषार्थी अपने परिश्रम के बल पर जीवन में मनचाही सफलता प्राप्त करता है। दिनेश कपूर ने कहा कि इतिहास साक्षी है जो लोग भाग्य के भरोसे ना बैठकर पुरुषार्थ करते हैं वे ही समय की धारा को बदलते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बचपन में रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे और उन्होंने पुरुषार्थ द्वारा अपनी शक्तियों को जागृत किया। वे न केवल भारत देश के प्रधानमंत्री बने बल्कि आज विश्व में लोकप्रियता में नंबर एक बन गए। विद्यार्थी भी अपने जीवन का ऊंचा लक्ष्य रखे। पूरी शक्ति से परिश्रम करते हुए बड़ी से बड़ी सफलता का आनंद ले। स्कूल के अध्यक्ष हार्दिक शर्मा व प्राचार्या मोनिका शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम अपने स्कूल में बच्चों को जीवन में परिश्रम करने के बारे में निरंतर उत्साहित करते हैं। प्रधान दिनेश कपूर ने मेधावी विद्यार्थियों को उपयोगी साहित्य भेंट किया। संस्था की ओर से स्कूल को शहीद आजम भगत सिंह, स्वामी विवेकानंद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस व चंद्रशेखर आजाद के चित्र भेंट किए। युवा दल के साथियों ने स्कूल में पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम में शिक्षिका सीमा, सरिता, नवीन मौजूद थे।