For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

परिवेदना समिति की बैठक में 16 परिवादों का समाधान

04:30 AM Jun 21, 2025 IST
परिवेदना समिति की बैठक में 16 परिवादों का समाधान
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा।
Advertisement
झज्जर, 20 जून (हप्र)
Advertisement

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में परिवेदना समिति की बैठक में 16 परिवादों को सुना और उनमें से कुछ का मौके पर ही समाधान कराते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में एक फैक्टरी मालिक ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसडीओ और बिजली निगम के जेई पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए। उसने कहा कि फैक्ट्री में किसी कारण से मीटर खराब होने के बाद बिजली निगम के कर्मचारी बुलाए तो उन्होंने मीटर बदलने के बजाय उसे धमकाना शुरू कर दिया। शिकायतकर्ता के अनुसार उन्होंने कहा कि प्रदूषण करते हो, तुम पर जुर्माना लगेगा।

शिकायतकर्ता ने बताया कि एसडीओ और बिजली निगम के जेई ने मीटर न उखाड़ने के नाम पर लाखों रुपए की रिश्वत ली है। उसने एसडीओ पर आरोप लगाया कि उन्होंने ढाई लाख रुपए की रिश्वत मांगी और कहा कि तुम्हें कोई कुछ नहीं कहेगा। वहीं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी को उन्होंने उसके कलानौर स्थित घर पर जाकर रुपए दिए थे वहीं बिजली निगम के जेई को लाइन पार पावर हाउस पर जाकर डेढ़ लाख दिए थे। इसके बावजूद उसकी फैक्टरी के बिजली के मीटर उखाड़ लिए गए। मीटर उखाड़ने के बाद भी 4 महीने से बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं। मंत्री राणा ने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने बिजली निगम के एक्सईएन को जांच के आदेश दिए।

Advertisement

सरकारी विश्राम गृह में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला के एक दिन का सीएम बनाने वाले बयान पर कहा कि एक दिन का क्यों, कांग्रेस हो या फिर इनेलो दोनोें ही पार्टियों का राज लंबे समय तक रहा है। दोनों ही पार्टियों के शासनकाल का रिकार्ड उठाकर देख लो उन आंकड़ों से पता चलेगा कि उस समय प्रदेश के क्या हालात थे।

पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा हरियाणा के किसानों को समय पर खाद न दिए जाने के बयान का जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि खाद विदेश से आती है और उसके लिए दो साल पहले बुकिंग करानी पड़ती है। ऐसे में खाद मिलने में देरी जरूर हो सकती है, लेकिन खाद मिलता सभी को है। कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में देश का अभूतपूर्व विकास हुआ है। पूरे देश मेें सड़कों का जाल बिछाया गया है। चंड़ीगढ़ का जाे सफर पहले 5 से 6 घंटे में तय होता था वह अब ढाई से तीन घंटे में तय होता है।

Advertisement
Advertisement