मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

परिवहन मंत्री अनिल विज के आवास का 15 को घेराव करेंगे रोडवेज कर्मी

04:03 AM May 07, 2025 IST

पिपली (कुरक्षेत्र), 6 मई (निस)
मानी गई मांगों को लागू करवाने की मांग को लेकर रोडवेज कर्मचारी 15 मई को परिवहन मंत्री अनिल विज के आवास का घेराव करेंगे। यह निर्णय राज्य स्तरीय बैठक में लिया गया। ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन की राज्य स्तरीय बैठक मंगलवार को कुरुक्षेत्र में नये बस अड्डे पर यूनियन कार्यालय में हुई। इस बैठक में रोडवेज कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई और हॉल ही में रोडवेज विभाग की ओर ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के तहत रोडवेज कर्मचारियों के किए गए ट्रांसफर का विरोध जताया गया। ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के राज्य प्रधान मायाराम उनियाल ने बताया कि प्रदेश सरकार के साथ तीन दौर की वार्ता पहले हो चुकी है, जिसमें प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों की 12 मांगें मान ली थी, जिनमे चालक, परिचालक का पे ग्रेड बढ़ाया जाना सहित कई अन्य मांगें शामिल थी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मांगों को माने जाने का पूर्व मंत्री असीम गोयल की ओर से आश्वासन भी मिला था, जो कि आज तक लागू नहीं हुआ। इसलिए मंगलवार को राज्य स्तरीय बैठक बुलाई गई है, इसमें निर्णय लिया गया है कि 15 मई को परिवहन मंत्री अनिल विज के आवास का का घेराव किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement