For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

परिचालक के हमलावरों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में किया प्रदर्शन

06:00 AM Jun 19, 2025 IST
परिचालक के हमलावरों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में किया प्रदर्शन
कैथल में विरोध प्रदर्शन करते रोडवेज कर्मी।  -हप्र
Advertisement

कैथल, 18 जून (हप्र)

Advertisement

कैथल डिपो में रोडवेज कर्मचारियों ने फतेहाबाद डिपो के परिचालक कृष्ण कुंडू पर ड्यूटी के दौरान हमला करने वाले को गिरफ्तार न करने के विरोध में 10 बजे से 12 बजे तक डिपो प्रधान अमित कुमार, प्रवीण कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। संचालन मंदीप कुमार, कृष्ण गुलयाना ने किया। कृष्ण किछाना, विक्रम गुहना, सुशील कुमार, महावीर संधू, जिला महासचिव बलवान कुंडू, अमित शर्मा, सुरेश करोड़ा, सुरेश मराठा व अंचित राज ने कहा कि हमले में परिचालक को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जिस कारण फतेहाबाद डिपो के कर्मचारियों ने फतेहाबाद डिपो व टोहाना सब डिपो बंद करके हड़ताल कर दी। उन्होंने कहा कि जीरकपुर व फतेहाबाद डिपो के चालक परिचलकों पर जानलेवा हमलावरों को जल्द गिरफ्तार किया जाए अन्यथा फतेहाबाद डिपो में राज्य सांझा मोर्चे की होने वाली बैठक में आगामी निर्णायक आंदोलन का ऐलान किया जाएगा। प्रदर्शन में कमल दिलबाग, सतीश, राममेहर, शिशपाल, उमेद परवेश, जसवीर बजीर खेड़ा, जोगेन्द्र, विरेन्द्र लालू, जय भगवान, इन्द्र पाल, सुखदेव सैनी, अरुण कुमार, सुनील कुमार, अनूप कुमार, संदीप कुमार, सुभाष कसान व विरेन्द्र मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement