मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

परिंदों के लिए सार्वजनिक स्थानाें पर लगाये दाना-पानी के 2 हजार पात्र

06:00 AM May 22, 2025 IST
जींद के एक पेड़ पर लगाये पात्र में पक्षियों के दाना-पानी डालते संगठन के सदस्य। -हप्र

जींद (जुलाना), 21 मई (हप्र)
ज्येष्ठ माह की तपती गर्मी में जहां हरियाणा के कई इलाकों में पेयजल का संकट बना हुआ है। पानी के लिए पशु-पक्षियों को भी इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। ऐसे में जींद शहर में सर्वहित युवा संगठन परिंदों के लिए सहारा बना है। संगठन ने परिंदों के लिए शहर के पार्कों, ग्रीन बेल्ट, मंदिरों, चौक-चौराहों, पेड़ों आदि सार्वजनिक स्थलों पर अभी तक 2 हजार से ज्यादा दाना-पानी के पात्र लगाये हैं। इनमें हर रोज दाना-पानी भी डाला जाता है।
संगठन के अध्यक्ष सुधीर पिंडारा ने बुधवार को जानकारी दी कि संगठन द्वारा कोरोना काल के दौरान पंरिदों के लिए इस तरह से चुग्गा पानी का प्रबंध करना शुरू किया था, जो अब एक अभियान का रूप ले चुका है। उन्होंने बताया कि जीव-जंतुओं की सेवा करना मानवता की सबसे बड़ी सेवाओं में एक है। गर्मी के मौसम में जब पानी और भोजन की कमी से पक्षियों का जीवन संकट में होता है तो ऐसे समय में हमारा छोटा-सा प्रयास भी उनके लिए जीवनदायिनी साबित हो सकता है। यह केवल एक संगठन की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपने आस-पास के जीवों का ध्यान रखें।
अभियान में स्कूली बच्चों और युवाओं को भी जोड़ा जाएगा
सुधीर पिंडारा ने बताया कि यह अभियान आजीवन जारी रहेगा और भविष्य में और भी अधिक स्थानों पर ऐसे पात्र लगाए जाएंगें। इस अभियान में स्कूली बच्चों और युवाओं को भी साथ जोड़ा जाएगा। इस प्रयास का उद्देश्य न केवल पक्षियों की मदद करना है, बल्कि समाज में सह-अस्तित्व की भावना और प्रकृति के प्रति दायित्व को पुनर्जीवित करना भी है। संगठन के प्रतिनिधि संयम भारद्वाज ने आमजन से अपील की कि वे भी अपने घरों, दुकानों और सार्वजनिक स्थानों पर परिंदों के लिए दाना-पानी रखें।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news