पराक्रम दिवस पर कैबिनेट ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को किया नमन
चंडीगढ़, 23 जनवरी (ट्रिन्यू)
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में सबसे पहले पराक्रम दिवस के माैके पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस महान स्वतंत्रता सेनानी थे और भारत की आजादी की लड़ाई में उनका महत्वपूर्ण योगदान था।
एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने जो संकल्प पत्र में वादे किए थे, वे एक-एक करके पूरे करने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना की रूपरेखा तैयार की जा रही है। राज्य के आगामी बजट में इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी और बजट का प्रावधान किया जाएगा। दिल्ली विधानसभा चुनावों के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में सैनी ने कहा कि जो स्वयं को आम आदमी कहते थे, उन्होंने अपना शीशमहल खड़ा कर लिया है।
दिल्ली की जनता में आप सरकार के प्रति रोष है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के मंत्री आज भी शराब नीति की बात करते हैं, जबकि हरियाणा सरकार की नीति विकास की नीति है। हरियाणा में बिना पर्ची-खर्ची के गरीब परिवारों के बच्चे एचसीएस अधिकारी तक लग रहे हैं। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ़ अरविंद शर्मा, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर, खेल मंत्री गौरव गौतम, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक के़ मकरंद पांडुरंग और मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय उपस्थित थे।