मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

परमार बहनों की जोड़ी ने जीता ब्रांज मेडल

07:35 AM Apr 24, 2025 IST

सोलन, 23 अप्रैल (निस)

Advertisement

सुपर मास्टर्स गेम्स एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन की ओर से धर्मशाला में चल रही नेशनल मास्टर गेम्स-2025 में सोलन की इंटरनेशनल एथलीट कल्पना परमार ने एक बार फिर से प्रदेश का नाम रोशन किया है। रोचक बात यह है कि इस बार एथलेटिक्स में नहीं बल्कि बैडमिंटन में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते अपनी बड़ी बहन सीमा परमार के साथ मिलकर प्रदेश के लिए ब्रांच मेडल जीता। प्रतियोगिता में बैडमिंटन के फीमेल डब्ल्स मुकाबले में असम की टीम ने गोल्ड, केरल की टीम ने सिल्वर और हिमाचल की टीम ने ब्रांज मेडल हासिल किया। कल्पना परमार ब्वॉयज सीसे स्कूल सोलन में इतिहास प्रवक्ता हैं, जबकि उनकी बड़ी बहन सीमा परमार भी सीसे स्कूल धौण (नाहन) में इतिहास प्रवक्ता और कार्यवाहक प्रिंसिपल हैं। दोनों बहनें परिवार की देखभाल के बाद जो समय मिलता उसमें खेलों का अभ्यास करती हैं।

 

Advertisement

 

Advertisement