नयी दिल्ली, 15 जनवरी (एजेंसी)आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कथित साजिश पर वाशिंगटन से प्राप्त इनपुट की जांच के लिए केंद्र द्वारा गठित एक उच्चस्तरीय समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और 'एक व्यक्ति' के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की सिफारिश की है। हालांकि, बुधवार को गृह मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस बयान में इस व्यक्ति की पहचान नहीं बताई गयी, लेकिन पता चला है कि वह व्यक्ति पूर्व खुफिया अधिकारी विकास यादव है। इस मामले में अमेरिकी न्याय विभाग ने यादव पर आरोप लगाया था। गृह मंत्रालय ने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों के सुरक्षा हितों को कमजोर करने वाले कुछ संगठित आपराधिक समूहों, आतंकवादी संगठनों, मादक पदार्थ तस्करों आदि की गतिविधियों के बारे में अमेरिकी अधिकारियों से जानकारी प्राप्त होने पर भारत सरकार ने नवंबर 2023 में एक उच्चाधिकार प्राप्त जांच समिति गठित की थी। समिति ने विभिन्न एजेंसियों के कई अधिकारियों से पूछताछ की और इस संबंध में प्रासंगिक दस्तावेज की भी पड़ताल की।