For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पन्नू जैसे लोगों की गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं : बरिंदर गोयल

04:20 AM Apr 11, 2025 IST
पन्नू जैसे लोगों की गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं   बरिंदर गोयल
गुरपतवंत पन्नू की फाइल फोटो।
Advertisement
संगरूर, 10 अप्रैल (निस)
Advertisement

खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत पन्नू द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में दिए गए बयान पर आम आदमी पार्टी के नेता और कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल ने कहा कि बाबा साहब किसी एक धर्म और जाति के नहीं हैं। पूरा देश उनका सम्मान करता है। पन्नू को देश के प्रति अंबेडकर के योगदान बारे में कुछ नहीं पता है इसलिए वह इस तरह की घटिया टिप्पणी कर रहा है। संगरूर में आज आप विधायक नरिंदर कौर भराज और कुलवंत सिंह पंडोरी के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए बरिंदर गोयल ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान ने ही आज पूरे देश को जोड़कर रखा है। इतनी महान शख्सियत के प्रति ऐसे घटिया बयान देना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि दरअसल पन्नू की दुकानदारी ही इस तरह के बयानों से चलती है, इसीलिए वह अक्सर ऐसे भड़काऊ बयान देता है जो समाज को आपस में बांटने का काम करे और नफरत फैलाए। गोयल ने पन्नू को चुनौती देते हुए कहा कि वह अमेरिका में बैठकर हमेशा देश के बारे में गलत बोलता है, अगर उसमें हिम्मत है तो यहां आकर ऐसी बातें करे। फिर उसे पता चल जाएगा कि लोग उसके बारे में क्या सोचते हैं। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि हम ऐसी गीदड़ भभकियों से डरने वाले लोग नहीं हैं। 14 अप्रैल को हम सभी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता बाबासाहेब का जन्मदिवस पूरे धूमधाम से मनाएंगे और उनकी मूर्तियों की रक्षा करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement